हल्द्वानी: मोबाइल छीनने वाले उचक्के पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

हल्द्वानी: मोबाइल छीनने वाले उचक्के पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने की घटना में हुई छात्र की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि मोबाइल छीनने वाले का अभी तक कोई पता नहीं है। ये घटना किच्छा में हुई थी। मामले में मृतक के भाई ने जीआरपी लालकुआं को तहरीर दी है।  

भोपतपुर देवरनिया उत्तर प्रदेश निवासी लखन लाल ने बताया कि 27 अप्रैल को उनका बड़ा भाई दिलीप  (25 वर्ष) पैसेंजर ट्रेन से बरेली जा रहा था। भीड़ ज्यादा होने की वजह से वह दरवाजे पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच किच्छा स्टेशन के पास अंजान व्यक्ति ने मोबाइल छीनने की नीयत से उसके हाथ में डंडा मार दिया।

झटका लगने पर दिलीप भी ट्रेन से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जीआरीपी थाना लालकुआं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी आरोपी का पता नहीं चला है।

ताजा समाचार

पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक लापता
भाजपा नेता हत्याकांड में लापरवाही पर शाहगंज कोतवाल लाइन हाजिर, मनोज ठाकुर को मिली नई जिम्मेदारी
लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
Lok Sabha Election 2024: बांदा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लिखित आश्वासन के बाद शुरू हो सका मतदान
कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ को लेकर बंगाल प्रभारी से तलब की रिपोर्ट
मैनूपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं: राहुल और दिनेश सिंह लौटे मायूस, डीएम के आश्वासन शुरू हुआ मतदान, जानें पूरा मामला