Bareilly News: 9 से 12वीं तक की किताबें ऑनलाइन पढ़ सकेंगे छात्र, परिषद ने अपने पोर्टल पर कीं अपलोड

Bareilly News: 9 से 12वीं तक की किताबें ऑनलाइन पढ़ सकेंगे छात्र, परिषद ने अपने पोर्टल पर कीं अपलोड

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र ऑनलाइन किताबों से पढ़ाई कर सकेंगे। परिषद ने सभी विषयों की किताबें अपने पोर्टल पर अपलोड कर दी हैं। छात्रों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए डीआईओएस ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों को पोर्टल का लिंक भेज दिया है।

जिले में 462 माध्यमिक स्कूलों में से 59 राजकीय स्कूल संचालित हैं। इसके अलावा बोर्ड ने एनसीईआरटी की पुस्तकें ई-बुक्स के रूप में दीक्षा पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई हैं। नया शैक्षिक सत्र शुरू एक महीना होने जा रहा है लेकिन अभी तक बाजार में एनसीईआरटी की किताबें नहीं आ सकी हैं। बच्चे दुकानों से किताबें न मिलने पर निराश लौट रहे हैं। 

डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट और पोर्टल पर सभी विषयों का पाठ्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। इससे छात्रों के साथ शिक्षकों को भी अध्ययन के लिए आसानी होगी। पोर्टल का लिंक सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: स्कूल चलो अभियान...एक महीने में 15 हजार से भी कम हुए नए प्रवेश