लखनऊ: आर्यकन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या पर प्राथमिकी दर्ज, जानें मामला

लखनऊ: आर्यकन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या पर प्राथमिकी दर्ज, जानें मामला

लखनऊ। महानगर कोतवाली में वनविभाग में आर्यकन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या और एक कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वन रक्षक का आरोप है कि प्रधानाचार्या बिना अनुमति लिए दो वृक्षों पर आरी चलवा दी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र के मुताबिक, शहरी रेंज अवध वन प्रभाग के वन रक्षक विनय कुमार की लिखित शिकायत पर आर्यकन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या ममता किरण राव और कर्मचारी फूरकान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।लिखित शिकायत में वन रक्षक ने बताया कि कॉलेज परिसर के गेट के बगल आशोक और गोल्ड मोहर के वृक्ष को प्रधानाचार्या ने बैगर अनुमति के कटवा दिया।

वन विभाग ने उसने पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर उप्र ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम की धारा पर दो लोगों पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: खारा के जंगल में लगी आग, काफी नुकसान, साधु की कुटिया भी जली