रेलवे एप पर ट्रेनों की ताजा लोकेशन नहीं मिलने से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

रेलवे एप पर ट्रेनों की ताजा लोकेशन नहीं मिलने से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

लखनऊ अमृत विचार । रेलवे एप पर भी ट्रेनों की ताजा लोकेशन नहीं मिलने से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रेनों के कई घंटों विलंब के चलते यात्री चिलचिलाती धूप,गर्मी में स्टेशन का चक्कर काटने को बाध्य हैं। किसान आंदोलन और ट्रैकों की मरम्मत के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का सफर मुहाल हो गया है। ट्रेनों के आस में बैठे यात्री गमी से बेहाल है।
 
ट्रेन संख्या 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस मानकनगर पहुंची। पर, यहां से चारबाग रेलवे स्टेशन आने तक ट्रेन को एक घंटे से अधिक समय लग गया, जबकि यह दूरी महज चार किलोमीटर है। वहीं 03108 लखनऊ सियालदाह स्पेशल के यात्रियों ने सोशल मीडिया पर डीआरएम से शिकायत की कि ट्रेन पहले ही चार घंटे रिशेड्यूल की गई, इसके बाद यह ट्रेन चार से पांच घंटे और लेट हो गई।
 
ट्रेन संख्या 01084 गोरखपुर मुंबई स्पेशल ट्रेन तीन घंटे से अधिक देरी से पहुंची। ट्रेन नंबर 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस भी इस भयंकर गमी में ढाई घंटे लेट रही। ऐसे ही 01431 पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 6.40 घंटे देरी की शिकार हुई। इसी क्रम में ट्रेन 05059 हावड़ा लालकुआ एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से पहुंची।