बलरामपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग में 62 झोपड़ियां जलकर राख, जलने से एक वृद्ध महिला की भी हुई मौत

बलरामपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग में 62 झोपड़ियां जलकर राख, जलने से एक वृद्ध महिला की भी हुई मौत

बलरामपुर, अमृत विचार। हरैया थाना क्षेत्र के बरहवा गांव में लगी आग में 62 झोपड़ियां जलकर राख हो गई ।आग में जलकर 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई।  

मिली जानकारी के अनुसार फकीरे के पशुशाला मे रविवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग में हकीकूल, रामखेलावन, सीताराम, ननके, सेतु राम, बाठे, बशीर, राम छबीले, ननकानी, यादव राम, सिपाही,आसाराम, लल्लन, प्रसाद, रामप्यारे, अलखराम, टिम्मल,  नीबर, गबोधर, ननकन राम सुमिरन, नान बाबू ,मथुरा प्रसाद, छेदीलाल, लाल बाबू, रामकिशोर ,रामनरेश, राम लखन, राजू ,विश्राम, राधेश्याम ,सलीम ,मनीराम, रामकुमार ,राम लोटन, मुबारक अली ,बुधराम, बेकारू ,खलील ,वकील, मोहर्रम अली ,त्रिभुवन दत्त, शालिग्राम, आल्हा राम, साधुराम, पंचम ,अर्जुन प्रसाद, बरसाती ,लालता प्रसाद ,विजय कुमार, राजकुमार ,अवध बिहारी, राम पदारथ तथा मालिक राम समेत 62 झोपड़ी जलकर राख हो गई। कोयला 80 वर्ष पत्नी जगन्नाथ यादव की आग मे जलकर मौत हो गई ।

प्राथमिक विद्यालय बरहवा नवीन के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार पांडेय ने बताया की स्कूल का बर्तन, सोलर प्लेट, पानी टंकी तथाअभिलेख जल गया है। सेतु राम का ₹40 हजार नगदी जेवर तथा पांच बकरी जल गई। कई लोगों के मवेशी जल गए हैं।

पानी न होने तथा पछुआ हवा तेज होने के कारण अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हल्का लेखपाल संतोष कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार, एस एस बी नवीं वाहिनी बरहवा नाका के जवान तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। परंतु  पानी न मिलने और तेज हवा के कारण  आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।  हल्का लेखपाल द्वारा आग ना बुझने के कारणअभी तक आंकलन नहीं किया जा सका है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: खारा के जंगल में लगी आग, काफी नुकसान, साधु की कुटिया भी जली