Kanpur: भीषण गर्मी में स्पेशल ट्रेनें 13-13 घंटे लेट; अटक रहे यात्रियों के जरूरी काम, सफर में पानी के भी पड़े लाले

Kanpur: भीषण गर्मी में स्पेशल ट्रेनें 13-13 घंटे लेट; अटक रहे यात्रियों के जरूरी काम, सफर में पानी के भी पड़े लाले

कानपुर, अमृत विचार। स्पेशल ट्रेनों की 13-13 घंटे लेटलतीफी इस भीषण गर्मी में यात्रियों को बेचैन कर रही है। अनेकों यात्रियों के जरूरी काम अटक रहे हैं। निर्धारित समय से एक दिन बाद यात्री अपने मुकाम पर पहुंच पा रहे हैं। यात्री रेलवे को ट्वीट करके अपनी परेशानियां गिना रहे हैं। 

शनिवार को 03410 खातीपुरा मालदा टाउन स्पेशल 13 घंटे, 01431 पुणे गोरखपुर स्पेशल पांच घंटे व 03636 आनंद विहार गया स्पेशल छह घंटे लेट है। कुल 11 स्पेशल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। एक सप्ताह से लंबे रूट की अधिकांश ट्रेनें लेटलतीफी के सारे रिकार्ड तोड़ रहीं हैं, जो यात्रियों पर भारी पड़ रहा है। 

विलंब ट्रेनों के सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचने पर यात्री अधिकारियों को अपनी समस्या बताकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि आउटर से एक किमी पहले ट्रेनें आधा घंटा से अधिक समय तक खड़ी रहती हैं। इस गर्मी में यात्री पीने के पानी के लिए परेशान हो जाते हैं। कोई काम के सिलसिले में सफर कर रहा है तो वह दूसरे दिन पहुंच रहा है। 

01144 गोरखपुर सीएसएमटी स्पेशल 13 घंटे से अधिक लेट चल रही है। वहीं 04037 नई दिल्ली शहर रास्ता स्पेशल सात घंटे, 04051 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल 12 घंटे, 09043 मुंबई बरौनी स्पेशल पांच घंटे, 09478 पटना नई दिल्ली स्पेशल 4:45 घंटे, 03483 भागलपुर नई दिल्ली स्पेशल तीन घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल तीन घंटे और 02575 हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल दो घंटे देरी से चल रही है। 

इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा रूटीन की ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं। यात्रियों का कहना है कि इस गर्मी में बगैर नहाए लोग तीन-चार दिन लगातार सफर कर रहे हैं। उस पर पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। सफर करते करते शरीर से दुर्गंध आने लगी है। जरनल कोचों के यात्री परेशान होकर एसी कोचों में चादर बिछाकर सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Unnao Fire: दंपति ने आपसी विवाद के बाद घर में लगायी आग; छह मकान आए आग की चपेट में