बरेली: भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा, झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

बरेली: भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा, झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

बरेली, अमृत विचार। महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रविवार को जैन समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

बिहारी पुर और रामपुर बाग स्थित दोनों जैन मंदिरों में आराध्य का अभिषेक, शांति धारा स्वर्ण कलशों से व नित्य नियम पूजन के बाद विधिवत जन्म कल्याणक महोत्सव का ध्वजारोहण किया गया।

रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभायात्रा में जीओ और जीने दो का संदेश देती झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा बरेली कॉलेज गेट, नगर पालिका सब्जी मंडी, पटेल चौक, नावल्टी चौराहा, कोतवाली, कुतुब खाना होते हुए बिहारीपुर स्थित जैन मंदिर पर पहुंची। यहां जयकारों के बीच प्रभु जिनेंद्र का अभिषेक किया गया।

यहां से शोभायात्रा जवाहर मार्केट से होते हुए, रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचने पर पांडुशिला पर विराजमान कर आराध्य का पुन: श्रद्धाभाव के साथ श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।

इस दौरान केसरिया, पीले और रंग के परिधानों में सजे श्रद्धालु ढोल–नगाड़ों की थाप पर महावीर झूले पालना, तुमसे लागी लगन, महावीर तुम्हारे द्वारे आदि भजनों पर झूमते रहे। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री महावीर निर्वाण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन, मीडिया प्रभारी सौरभ जैन, उपमंत्री सतेंद्र कुमार जैन, कृष्ण कुमार जैन, पं. आदित्य जैन, सतीश चंद्र जैन, जीएल अरोड़ा जैन, अनुभव जैन, देवेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली सेन्ट्रल जेल के 32 बंदियों ने की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास