बहराइच: अग्निकांड में 10 घर जले, तीन बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान

 बहराइच: अग्निकांड में 10 घर जले, तीन बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान

नानपारा/मिहीपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर और नानपारा तहसील क्षेत्र के दो गांवों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें 10 मकान जलकर राख हो गए। आग में तीन बकरियों जिंदा जलकर मौत हो गई। राजस्व कर्मियों के साथ तहसीलदार ने आग का जायजा लेकर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है। 

नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी अरनवा गांव में रविवार शाम को गांव निवासी ब्लस्टर पुत्र धनानंद के यहां आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों ने पड़ोसी श्रीकृष्ण, महेश, अजय कुमार, खेलावन, पंकज और अशोक समेत 8 ग्रामीणों के पुरुष के मकान को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते सभी मकान जल गए अग्निकांड में अशोक और खिलावन की बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

3

नगदी, कपड़ा, बर्तन समेत सबकुछ जलकर राख हो गया। एसडीएम अश्वनी कुमार पांडे ने लेखपाल अरुण कुमार को मौके पर भेज कर छत का आकलन करवाया है। उधर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतगर्त ग्राम सभा दलजीतपुरवा के मजरा कबाडियनपुरवा में रविवार को दिन अज्ञात कारणों से आग लग गयी।

जिसमे मोलहे पुत्र अब्दुल गनी व कयूम पुत्र मोलहे का घर जल कर खाक हो गया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल व तहसीलदार मिहींपुरवा अम्बिका चौधरी ने पहुंच कर आग से क्षति का आकलन किया। पड़ितों को नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान कराये जाने का आश्वासन दिलाया।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: जयंती पर निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा