मेरठ जेल में कैदी की मौत पर बड़ा कार्रवाई, चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

मेरठ जेल में कैदी की मौत पर बड़ा कार्रवाई, चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

लखनऊ। मेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यहां महिला पर एसिड अटैक के जुर्म में सजा काट रहे कैदी की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं डीजी जेल एसएन साबत ने मामले में लापरवाही पर दो बंदी रक्षक, दो हेड वार्डन निलंबित कर दिया है।  मामले की जांच डीआईजी जेल सुभाष चंद्र शाक्य को सौंपी गई है। 

वहीं घटना स्थल का एसपी सिटी मेरठ द्वारा मौका मायना किया गया है। डीजी जेल लखनऊ द्वारा निर्देश दिए कि डीआईजी जेल मेरठ परिक्षेत्र, आईपीएस श्री सुभाष चंद्र शाक्य द्वारा प्रकरण की जांच की जाएगी साथ ही उक्त की न्यायिक जांच के लिए कारागार स्तर से पत्राचार किया जा चुका है। कारागार स्तर से उक्त की एफआईआर थाना मेडिकल, जनपद मेरठ में करायी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बहन की फावड़े से काटकर हत्या, भाई का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में सनसनी