पीलीभीत: लापता किशोर का खेत में मिला शव, कुछ दूर पड़ी थी बेल्ट और चप्पलें...पुलिस छानबीन में जुटी

पीलीभीत: लापता किशोर का खेत में मिला शव, कुछ दूर पड़ी थी बेल्ट और चप्पलें...पुलिस छानबीन में जुटी

पीलीभीत/बिठौराकलां, अमृत विचार। लापता किशोर का गांव से 500 मीटर दूर गेहूं के खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जानकारी जुटाई। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज पड़ताल में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिठौराकलां निवासी नन्हेलाल खेती करते हैं। उनका सोलह वर्षीय पुत्र कपिल तीन दिन पहले अचानक लापता हो गया। उसके परिजन तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह गांव से पांच सौ मीटर गेहूं के खेत में लापता किशोर का शव मिला। कुछ दूरी पर उसकी बेल्ट और चप्पलें पड़ी हुई थी। शव नीला पड़ने के साथ ही फूल चुका था, जिससे दो से तीन दिन पुराना होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी आ गए। सूचना मिलने पर एसओ गजरौला रूपा बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जानकारी की। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पड़ताल में जुट गई है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शव लेकर कोतवाली पहुंचा परिवार, बोला- पुलिस ने पीटा तो कर लिया आत्मदाह...अब करिए कार्रवाई

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: गला दबाकर की गई थी युवती की हत्या...शरीर में चोट के निशान, दुष्कर्म पुष्टि के लिए बनी स्लाइड
शाहजहांपुर: बेशकीमती प्रतिबंधित जंगली लकड़ी की दो चौखट और एक विंडो की लकड़ी बरामद, मुकदमा दर्ज
बरेली: जरी और बेंत कारीगरों की जगी उम्मीद, जल्द शुरू हो सकता है ई-कामर्स सेंटर
International Nurses Day: चिकित्सक और मरीज के हर सवाल का जवाब हैं नर्स, सम्मान में आयोजित हुये कार्यक्रम
रामपुर: मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में फिर पकड़े गए टांडा के चार युवक, दुबई से पेट में छिपाकर लाए थे सोना
लखनऊ : जाली दस्तावेज पर नियुक्ति पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार