राजस्थानी कथा नाटक 'हुंकारो' ने 'मेटा थिएटर अवार्ड्स' में जीते सात पुरस्कार
नई दिल्ली। 'महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स' (मेटा) 2023 के 18वें संस्करण में राजस्थानी कथा नाटक हुंकारो ने 13 श्रेणियों में सात पुरस्कार जीते। मोहित टकलकर द्वारा निर्देशित और जयपुर स्थित उजागर ड्रामाटिक एसोसिएशन द्वारा निर्मित, हुंकारो ने सात श्रेणियों में पुरस्कार जीते। इसमें लाइट डिजाइन (विक्रांत ठाकर), कॉस्ट्यूम डिजाइन (देविका काले), कलाकारों की टुकड़ी, मूल पटकथा (चिराग खंडेलवाल और अरविंद चरण), सर्वश्रेष्ठ मंच डिजाइन और निर्देशन (मोहित टकलकर) और निर्माण शामिल है।
'हुंकारो' तीन कहानियों पर आधारित नाटक है, जिसमें उम्मीद की ताकत के बारे में बताया गया है कि कैसे बिना उम्मीद के जीना संभव नहीं है। निर्णायक मंडल में नाट्य निर्देशक अमल अल्लाना, रंगमंच और फिल्म अभिनेता अरुंधति नाग, नाट्य निर्देशक ब्रूस गुथरी, रंगमंच निर्देशक नीलम मानसिंह चौधरी, अभिनेता मोहन अगाशे, रंगमंच के कलाकार शेरनाज पटेल और इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक और दिल्ली म्यूजिक सोसाइटी के अध्यक्ष सुनीत टंडन शामिल थे। वहीं, नए संस्करण के लिए मेटा ने असमिया, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, मारवाड़ी और तमिल सहित विभिन्न भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 400 से अधिक प्रविष्टियों में से 10 नाटकों को चुना।
ये भी पढे़ं- उपराज्यपाल ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार करने का बनाया दबाव : आतिशी